हिसार: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए मानसून ने हरियाणा में दस्तक दे दी है. बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. तेज हवाओं का साथ आई बारिश ने लोगों को कुछ राहत प्रदान की. वहीं प्रदेश के किसानों के लिए भी मानसून का आना अच्छी खबर है. ऐसे में आने वाले 48 घंटों में हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावनाएं है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि हाल ही में 20 से 22 जून को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश हुई थी. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
हरियाणा में मानसून ने दी दस्तक, आगामी 48 घंटों में प्रदेशभर में बारिश के आसार. डॉ. मदनलाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसूनी हवाओं ने उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तराखंड की तरफ से बढ़ते हुए हरियाणा में प्रवेश कर लिया है. जिससे 24 जून की रात्रि व 25 जून को उत्तरी हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है. दूसरी तरफ अरब सागर में भी एक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है जिससे नमी वाली हवाएं गुजरात, मध्यप्रदेश व पूर्वी राजस्थान होते हुए दक्षिण हरियाणा को भी 25 जून देर रात्रि तक प्रभावित कर क्षेत्र में बारीश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-जानें, भगवान जगन्नाथ के मंदिर में कभी न कम होने वाले 'महाप्रसाद' का रहस्य
हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 24 जून रात्रि से 26 जून के बीच गरजचमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं किसानों को सलाह देते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदनलाल खीचड़ ने कहा कि प्रदवर्तमान समय में कपास की फसल की निराई गुढ़ाई अवश्य करें. इस दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए ही फसलों में सिचांई करें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं. ऐसे में किसान भाई अच्छी बारिश होने पर धान की रोपाई कर सकते हैं.