हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: दुकानदार ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार - हिसार नाबालिग से रेप

हिसार के उकलाना में एक किराना दुकानदार नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ तेज कर दी है.

Minor girl raped in Ukalkana of hisar
दुकानदार ने नाबालिग लड़की को बनाया अपनी हवस का शिकार

By

Published : Aug 27, 2020, 11:32 AM IST

हिसार: उकलाना में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक किराना दुकानदार 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी है.

पीड़ित लड़की के परिजनों का आरोप है कि किराना दुकानदार ने उनकी लड़की को घर का गेट बंद करने के लिए बुलाया था. जब लड़की दरवाजा बंद करने के लिए गई तो दुकानदार लड़की को पकड़ कर अंदर ले गया. जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

दुकानदार ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार

डीएसपी रोहताश सिहाग ने बताया कि उकलाना में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में आरोपी को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन अपराध को कम करने में नाकाम साबित हो रहे है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे रेप, हत्या, लूट, चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौट रहा आइसक्रीम व्यवसाय, हर महीने हो रहा लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details