हरियाणा

haryana

हांसी में वेस्ट प्लास्टिक गोदाम में लगी भंयकर आग, करोड़ों का नुकसान

By

Published : May 19, 2022, 8:18 PM IST

हांसी में प्लास्टिक गोदाम में आग (fire in Waste Plastic godown in Hisar) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दो गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकी जिसके चलते हिसार और बरवाला से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी.

fire in Waste Plastic godown in Hisar
fire in Waste Plastic godown in Hisar

हिसार: हांसी में राधिका फैक्ट्री रोड स्थित वीएस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के वेस्ट प्लास्टिक के गोदाम में बृहस्पतिवार को अचानक भंयकर आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके कारण गोदम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने पर हांसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकी. जिसके बाद हिसार और बरवाला से फायर ब्रिगेड की चार और गाड़ियों को बुलाना पड़ा.

फायर ब्रिगेड की 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवार को जेसीबी मशीन से 5 जगह से तोड़ना पड़ा. वहीं गोदाम में आग लगने की सूचना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. गोदाम मालिक शौरभ उथरा ने बताया कि गोदाम के अंदर बिजली कनेक्शन नहीं है. उथरा के अनुसार आगजनी की इस घटना से उसे 1 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. गोदाम में करीब 60-70 टन वेस्ट प्लास्टिक रखा हुआ था.

गोदाम मालिक उथरा ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा. जिसके बाद गोदाम में काम करने वाले मजदूरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के बाद हांसी दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी. जिसके बाद हिसार से 3 और बरवाला से 1 फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया.

हांसी के अलावा हिसार और बरवाला से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी.

गोदाम में लगी आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मचारी गोदाम में प्रवेश नहीं कर सके. जिसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से गोदाम की दीवारों को पांच जगह से तोड़ा गया. दीवार तोड़ने के बाद दमकल विभाग ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के कर्मचारी सतीश ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 20 गाड़ियां पानी की प्रयोग की गई. आग के कारण गोदाम की छत जलकर राख हो गई व टूटकर नीचे गिर गई. आग से गोदाम में रखा 70 टन वेस्ट प्लास्टिक जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आग बुझाने के लिए कई जगह से दीवार तोड़नी पड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details