हिसार: हांसी के गांव उमरा में एक विवाहिता ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता के पिता ने बताया कि मीना की शादी 13 जनवरी 2013 को उमरा के मदन के साथ हुई थी. उनकी बेटी के दो लड़के कोहिनूर व रजत हैं. मीना के साथ पहले भी उसका पति मदन, देवर दीपक, ससुर बलबीर, सास सावित्री व ननद रीना ने झगड़ा किया था. बुधवार को उनके बेटे गुरमीत के पास फोन आया कि आपकी बहन मीना की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर हम सभी यहाँ पर आ गये.