हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आदमपुर हल्के में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की शिक्षा अधिकार पंचायत आज - मनीष सिसोदिया की शिक्षा अधिकार पंचायत आज

आदमपुर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर आजमाइश में जुट गई है. केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज हिसार आने वाले हैं. सिसोदिया आदमपुर में शिक्षा का अधिकार पंचायत करेंगे. आम आदमी पार्टी आदमपुर उपचुनाव शिक्षा के दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 11:09 AM IST

हिसार:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज हिसार का दौरा करने वाले हैं. वे यहां आदमपुर हल्के में शिक्षा अधिकार पंचायत में (Siksha Adhikar Panchayat in Adampur) पहुंचेंगे. इसमें हरियाणा आम आदमी प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर भी मौजूद रहेंगे. आप नेता लगातार शिक्षा के मुद्दे को लेकर आदमपुर हल्के में एक्टिव है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा आदमपुर का उपचुनाव शिक्षा और स्कूलों के मुद्दों पर लड़ा जाएगा.

मनीष सिसोदिया दिल्ली मॉडल को रखेंगे सामने- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश और देश में स्कूलों को बेहतर करने को लेकर आंदोलन चल रहा है. आदमपुर के लोग भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के मुद्दे पर और स्कूलों के मुद्दों को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा अधिकार पंचायत (Manish Sisodia Siksha Adhikar Panchayat in Adampur) में दिल्ली मॉडल को आदमपुर के लोगों के सामने रखेंगे.

इससे पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आदमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली के स्कूलों में कमरों में मकड़ी के जाले लगे होते थे, बच्चों के लिए कोई भी सुविधा नहीं होती थी. टाट पट्टी पर बैठ कर पढ़ते थे. प्रयोगशाला नहीं होती थी. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बच्चे एयर कंडीशनर में बच्चे पढ़ते है. वहां बच्चों के लिए स्विमिंग पूल, क्रिकेट ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड का निर्माण करवाया.

एक एक बच्चे को शिक्षा देंगे, सभी को देंगे शिक्षा :आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद एक एक बच्चे को शिक्षा देना है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी पार्टी के लोग गरीबों और गांव के बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इनका मकसद गरीबों के बच्चों को आगे नहीं बढ़ना चाहते. बीजेपी ज्वाइन करने के लिए इन्होंने अपने बेटे के बारे में सोचा लेकिन आदमपुर के जनता के बारे में कुछ नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि 200 करोड़ के इनकम टैक्स के केस के सेटलमेंट के लिए कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में गए. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को आपके बच्चों की परवाह नहीं है, बल्कि उनको अपने बेटे के जेल जाने का डर था. इसलिए उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details