हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ढाणी गारण में हुई हत्या के मामले का हुआ खुलासा, बदला लेने के लिए किया था मर्डर - हिसार ढाणी गारण हत्या बदला

हिसार के गांव ढाणी गारण में बीती 4 नवंबर को हुई जिले सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आपसी रंजिश और बदला लेने के इरादे से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

murder to take revenge hisar
murder to take revenge hisar

By

Published : Nov 12, 2020, 11:32 AM IST

हिसार:ढाणी गारण में बीती 4 नवंबर को गोलियां मारकर की गई जिले सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सामने आया है कि कुछ महीने पहले शिव कॉलोनी में की गई एक हत्या का बदला लेने के लिए जिले सिंह की हत्या की गई.

जिले सिंह की हत्या का मामला पिछले 5 दिनों से हिसार में गरमाया हुआ है, और परिजनों ने अब तक मृतक के शव को उठाया नहीं है. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर परिजन सिविल अस्पताल में धरने पर दे रहे हैं. इस संबंध में बरवाला के डीएसपी रोहताश सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को ढाणी गारण में जिले सिंह नामक व्यक्ति की तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ढाणी गारण में हुई हत्या के मामले का हुआ खुलासा, बदला लेने के लिए किया था मर्डर

इस संबंध में जिले सिंह के पुत्र श्याम सुंदर की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का केस दर्ज हुआ था. ये हत्या शिव कॉलोनी में 16 मई को हिसार के शिव कॉलोनी में हुई एक हत्या का बदला लेने के लिए की गई है. 16 मई को शिव कॉलोनी में वजीर के बेटे सुंदर के साथ ईश्वर नामक व्यक्ति के परिवार की ट्रैक्टर हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी कहासुनी में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, और शिव कॉलोनी निवासी सुंदर की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-टोहाना में पति-पत्नी और डेढ़ वर्ष की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ईश्वर, सुंदर, सुनील व प्रदीप पर इस हत्या का आरोप है. इनमें से प्रदीप ढाणी गारण निवासी जिले सिंह का पुत्र है. इसी मामले में बदले की कार्रवाई के चलते मृतक सुंदर पक्ष के वजीर रामवीर दिलबाग व जयवीर ने 30 अक्टूबर को भी सुंदर की हत्या के आरोपी ईश्वर के बेटे सुनील को गोली मारी थी. जिसमें वो घायल हो गया था. अब इन्हीं पर जिले सिंह की हत्या के आरोप हैं. इनमें से बुधवार को पुलिस ने शिव कॉलोनी निवासी रामवीर पेटवाड़, शिव कॉलोनी मिल गेट निवासी सोनू बलभा, रोहतक निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details