हिसार: कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं हरियाणा में ज्यादातर मामलों का संबंध दिल्ली से है. इसी तरह हिसार में भी दिल्ली से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. शनिवार को इस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिसार जिले के गांव बडाला निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति 13 मई को दिल्ली से लौटा था, जिसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई है.
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए तीन लोगों की प्राथमिक तौर पर अभी पुष्टि हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच करने में लगा है. संक्रमित व्यक्ति एक महीने से दिल्ली में था, जहां वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. हालांकि बडाला गांव का संक्रमित व्यक्ति मूल रूप से हिसार जिले का निवासी है, लेकिन यह मामला दिल्ली में गिना जाएगा क्योंकि संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से लौटा है.
ये भी पढ़ें-पति ने कोरोना जांच कराने से किया इंकार, पत्नी ने पहुंचाया जेल