हिसार:मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत दिए कि अयोध्या में खड़ा ढांचा मस्जिद का नहीं है और किसी भी पक्ष या संगठन को इसकी खिलाफत नहीं करनी चाहिए. सभी को माननीय न्यायालय के फैसले का पूरा सम्मान करना चाहिए.
'राम जन्म भूमि पर अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा'
मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि विगत 30 से भी अधिक वर्षों तक प्रभु श्री राम व हिन्दुत्व की सेवा में यह मुकदमा उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से लड़ा, जिसमें श्री राम प्रभु की कृपा से हमें विजय मिली. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म भूमि पर अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा.