हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुमारी सैलजा ने सीआईडी विवाद को बताया ड्रामा, बोलीं- जनता के मुद्दों से भटकाने की कोशिश - कुमारी सेलजा हिसार

कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत में सीआईडी विवाद को लेकर कहा कि ये बीजेपी का केवल ड्रामा है जो हरियाणा की जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है.

kumari selja
कुमारी सैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jan 17, 2020, 8:41 PM IST

हिसार: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा हिसार स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची. कुमारी शैलजा ने देश की जीडीपी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में जीडीपी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.

'सीआईडी विवाद ड्रामा'

कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत में सीआईडी विवाद को लेकर कहा कि ये बीजेपी का केवल ड्रामा है जो हरियाणा की जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है. हरियाणा में सीआईडी को लेकर ऐसा खेल चल रहा है लेकिन हाई कमान मौन है. यदि हकीकत में ऐसा कोई विवाद है तो हाई कमान को संज्ञान लेना चाहिए.

कुमारी सैलजा ने सीआईडी विवाद को बताया ड्रामा

उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों से नुकसान केवल जनता का है यदि सरकार में ऐसा विवाद चल रहा है तो प्रशासन पर क्या प्रभाव होगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को अनुशासनात्मक पार्टी बताती है लेकिन बीजेपी में सीआईडी को लेकर विवाद चल रहा है.

जेजेपी-बीजेपी सरकार पर हमला

जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. जेजेपी ने जो चुनावी वादे किए थे वो किसी भी हालत में बीजेपी पूरे नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो हालात बन रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि दिल्ली में पिछली बार कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन इस बार दिल्ली में परिणाम बेहतर होंगे.

बीजेपी की तरफ से किए जा रहे बजट पूर्व मंत्रणा कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में जनता को कुछ नहीं दिया और ना इस बार देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल जनता को बहका रही है.

'हिसार से चलाई गई फ्लाइट पॉलिटिकल स्टंट'

वहीं हिसार एयरपोर्ट को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि चंडीगढ़ के लिए चलाई गई फ्लाइट एक पॉलिटिकल स्टंट था. हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने की बात की जा रही है लेकिन जो फ्लाइट चलाई गई थी उसको भी बंद कर दिया गया.

गौ अभ्यारण पर सरकार को घेरा

हिसार गौ अभ्यारण में लगातार हो रही गायों की मौत को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि जो गौ रक्षक आतंक फैला कर लोगों को भयभीत करते हैं. वो अब कहां बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कहां है और क्या कर रही है, ये 1 दिन में नहीं हुआ. सरकार फंड नहीं देती है. गौ माता के नाम पर केवल राजनीति की जाती है.
ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका ने फिर लिखा सीएम को पत्र, जांच कमेटी पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details