हिसार: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा हिसार स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची. कुमारी शैलजा ने देश की जीडीपी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में जीडीपी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.
'सीआईडी विवाद ड्रामा'
कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत में सीआईडी विवाद को लेकर कहा कि ये बीजेपी का केवल ड्रामा है जो हरियाणा की जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है. हरियाणा में सीआईडी को लेकर ऐसा खेल चल रहा है लेकिन हाई कमान मौन है. यदि हकीकत में ऐसा कोई विवाद है तो हाई कमान को संज्ञान लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों से नुकसान केवल जनता का है यदि सरकार में ऐसा विवाद चल रहा है तो प्रशासन पर क्या प्रभाव होगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को अनुशासनात्मक पार्टी बताती है लेकिन बीजेपी में सीआईडी को लेकर विवाद चल रहा है.
जेजेपी-बीजेपी सरकार पर हमला
जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. जेजेपी ने जो चुनावी वादे किए थे वो किसी भी हालत में बीजेपी पूरे नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो हालात बन रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.