हिसार: कुलदीप बिश्नोई के गृहक्षेत्र आदमपुर में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal rally in adampur) ने गुरुवार को जनसभा की. अब इस जनसभा को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कटाक्ष किया है. कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल की आदमपुर रैली को फ्लॉप बताया है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर का इस रैली में कोई नहीं था. सब दिल्ली, पंजाब और बाहर से आए हुए लोग थे.
कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने जारी किये गये वीडियो में कहा है कि मैं आदमपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस रैली को नकारा है. मैं इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं और मैं हमेशा आपके विश्वास को कायम रखूंगा. आज 2 राज्यों के मुख्यमंत्री आदमपुर में आए थे और मुझे नहीं पता कि सोच से वह यहां आए थे. ना तो आदमपुर के लोग वहां थे और ना ही आदमपुर के बारे में कोई बात हुई.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चौधरी भजन लाल की दुकान नंबर 107 के बंद कराने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मान साहब आप तो नए हैं. इस राजनीति में बड़े-बड़े धुरंधरों ने इस चौधरी भजन लाल जी की दुकान को बंद करवाने की कोशिश की. लेकिन आदमपुर की जनता ने उनकी दुकानें बंद कर दी. इसलिए ज्यादा इतराना नहीं चाहिए और बड़ी मुश्किल से मुख्यमंत्री बने हैं अपने पंजाब को संभालिये.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिसार का बेटा होने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये अच्छा ड्रामा था. आप अपने आप को हिसार का कहते हैं. आप की चाची आदमपुर की हैं तो आपको इतने साल मुख्यमंत्री बने हुए हो गए हैं, अपने हिसार और आदमपुर के लिए क्या किया. अरविंद केजरीवाल के तिरंगा यात्रा को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने शायराना अंदाज में कविता लिखकर भी कटाक्ष किया.
ईधर-उधर की बात कर गए, बात नहीं की पाणी की,
मेरे आदमपुर में आकर गए, बात नहीं की हरियाणे की!