हिसार:बिश्नोई परिवार के भाजपा में शामिल होने पर कुलदीप बिश्नोई की मां (Kuldeep Bishnoi mother Jasma Devi) व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल (Former Haryana CM Bhajan Lal) की पत्नी जसमा देवी ने कुलदीप के इस कदम को सराहनीय बताया है. पूर्व विधायक जसमा देवी (Former MLA Jasma Devi) ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मेरी तीसरी पीढ़ी अब आदमपुर के चुनावी मैदान में उतर कर विरासत (Kuldeep bishnoi mother reaction) संभालेगी. जसमा देवी ने कहा कि आदमपुर में हमारी जीत की परंपरा कायम रहेगी और मेरा पोता भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ेगा.
बीजेपी में शामिल होने की खुशी में समर्थकों ने आज हिसार स्थित उनके घर के बाहर पोस्टर भी लगाए. सुबह से ही कार्यकर्ता उनके घर के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने पहले घर के बाहर पोस्टर लगाए, फिर भाजपा में शामिल होने पर उनके परिवार जनों को बधाई दी. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई आज दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी वहां मौजूद रहे.
बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वो बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्हें बस मान सम्मान की चाहत है. उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ की और कहा कि हरियाणा में बीजेपी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद रहे. बिश्नोई ने कहा कि गजेंद्र शेखावत वो नेता हैं जिन्होंने मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया. इस दौरान बिश्नोई ने बीजेपी के साथ गठबंधन के दिनों को भी याद किया.
गौरतलब है कि भजन लाल की बनाई गई हरियाणा जनहित कांग्रेस (Haryana Janhit Congress) और बीजेपी ने मिलकर हरियाणा में 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि इसके बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई का स्वागत करता हूं. कुलदीप बिश्नोई भाजपा की नीतियों से प्रभावित हुए और अब हमारे साथ हैं. मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए (kuldeep bishnoi joins BJP) हैं.
कल विधायकी से दिया था इस्तीफा: गौरतलब है कि बुधवार को कुलदीप बिश्नोई ने विधायकी के पद से इस्तीफा दिया (Kuldeep Bishnoi Resign MLA Post) था. उन्होंने अपने इस्तीफा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को सौंपा था. उनके इस इस्तीफे को बुधवार शाम मंजूर कर लिया गया था. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को एक शायराना अंदाज में ट्वीट कर बीजेपी में शामिल होने की बात भी कही थी. कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया था कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है.