हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जो लालची लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, टिकट बंटने के बाद यही वापस आएंगे: नैना चौटाला

नैना चौटाला ने हिसार में शनिवार को महिला प्रकोष्ठ की बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर कठघरे में खड़ा किया और स्वाति यादव के बीजेपी में शामिल होने पर कटाक्ष किया.

'पार्टी छोड़कर जाने वाले लालची'

By

Published : Jul 6, 2019, 8:42 PM IST

हिसार:जिले के जिमखाना क्लब में जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में नैना चौटाला ने कहा कि रविवार से हरी चुनरी चौपाल का दूसरा चरण शुरू होगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

'पार्टी छोड़कर जाने वाले लालची'
स्वाति यादव के बीजेपी में शामिल होने को लेकर नैना चौटाला ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ कर गए हैं, वही लोग फिर से वापस आएंगे. जहां भीड़ ज्यादा हो जाती है और लोगों को कुछ नहीं मिलता तो यही लालची लोग वापस आ जाते हैं.

'बीजेपी से हर वर्ग निराश'
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने जहां प्रदेश के हर वर्ग को निराश किया है, वहीं जेजेपी की सरकार आने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. वहीं महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया जाएगा.

'बीजेपी का बजट फेल'
वहीं आम बजट पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बजट तो पेश कर दिया. लेकिन न वो किसानों के हित में है, न आम आदमी के हित में है. बीजेपी का बजट फेल है.

'बीजेपी घोटालेबाज पार्टी है'
नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो घोटालेबाज है. बीजेपी ने काफी ऐसे घोटाले किए गए हैं, जो जेजेपी अगले एक महीने बाद उजागर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details