हिसार: बीजेपी के नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर गठबंधन दलों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी (Ajay Chautala attack on BJP) पर गठबंधन धर्म तोड़ने का आरोप लगाया है. अजय चौटाला सोमवार को हिसार के बुडाना गांव पहुंचे थे. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी के साथ भाजपा के साथ गठबंधन निभाया है. अलग-अलग चुनाव लड़ने का यह फैसला बीजेपी ने लिया है. हम तो चाहते थे कि गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए और इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई थी.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला किया गया है कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी गठबंधन के बजाय अकेली चुनाव लड़ेगी. सभी नगर परिषदों में सिंबल पर चुनाव लड़ा जायेगा. नगर पालिका और वार्डों के चुनाव जिला इकाई पर छोड़ा गया है. जो जिला इकाई नगर पालिका चुनाव सिंबल पर लड़ना चाहती हैं उन्हें सिंबल की अनुमति दी जायेगी. इसी तरह सभी जिला जहां भी वार्ड का चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला करेंगी उनको इसकी अनुमति देंगे.
1 जून को पार्टी चुनाव समिति की अगली बैठक पंचकूला में होगी. इस मीटिंग में चुनाव के उम्मीदवारों पर फैसला लिया जायेगा. उससे पहले हर जिले में एक पर्यवेक्षक भेजने का फैसला लिया गया है. 30 और 31 मई को ये पर्यवेक्षक जिले के पदाधिकारियों और उस इलाके के विधायकों के साथ मीटिंग करके उम्मीदवारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस रिपोर्ट पर फैसला 1 जून की पंचकूला बैठक में किया जायेगा. ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष