हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसारः राणा माइनर की टेल तक अभी भी नहीं पहुंचा पानी - Hisar irrigation water problem

हिसार की राणा नहर चालू होने के बाद भी माइनर तक पानी नहीं पहुंच पाया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया है.

irrigation water problem in Hisar
irrigation water problem in Hisar

By

Published : Oct 4, 2020, 7:14 AM IST

हिसारःसांझा जल संघर्ष समिति की चंडीगढ़ में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक होने के बावजूद राणा माइनर की टेल तक अभी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके चलते टेल के साथ लगते खेतों में सिंचाई की भारी किल्लत बनी हुई है. ग्रामीणों की ये समस्या पिछले तीन वर्षों से लगातार बनी हुई है, लकिन बातचीत के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है

'शिकायत के बाद भी हालात जस के तस'

संयुक्त जल संघर्ष समिति के उपप्रधान सतबीर झाझड़िया ने कहा कि ये मुद्दा मुख्य सचिव के सामने भी उठाया गया था, लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से राणा नहर चल रही है, लेकिन अभी तक टेल तक पानी नहीं पहुंचा है.

'पानी की चोरी बड़ी समस्या'

उन्होंने आरोप लगाया कि इन हालातों का एक बड़ा कारण नहरी पानी की चोरी होना भी है. ये मामला भी अधिकारियों के संज्ञान में बार बार लाया जा चुका है, लेकिन पानी की चोरी नहीं रूक पा रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि किसानों की इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए ताकि फसल बुआई के दौरान उन्हें सिंचाई की समस्या न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details