हिसार:जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर और गांवों में कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित रखा जाए. ऐसे क्षेत्रों की व्यापक निगरानी रखी जाए. जहां कोरोना के मामले अधिक सामने आ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों को जरूरत के अनुसार अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आईसोलेशन में रखा जाए. कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क की ट्रेसिंग का कार्य भी गंभीरता से पूरा किया जाए.
बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट के लिए 15 सरकारी जगहों और 8 निजी लैब में व्यवस्था की गई है. उपायुक्त ने कहा कि बस अड्डा, सब्जी मंडी, सार्वजनिक कार्यालयों और ऐसे स्थलों जहां पर लोंगों का आवागमन बहुत ज्यादा होचा है. वहां पर कोरोना टेस्ट के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए. इसी प्रकार से वार्ड में पार्षदों और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन के मरीजों की भी व्यापक निगरानी की जाए.