हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश

हिसार उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना को लेकर शहर और गांवों में टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क की जांच भी गंभीरता से की जाए.

Instructions to extend corona test to Health Department in Hisar
हिसार में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश

By

Published : Oct 6, 2020, 11:13 AM IST

हिसार:जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर और गांवों में कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित रखा जाए. ऐसे क्षेत्रों की व्यापक निगरानी रखी जाए. जहां कोरोना के मामले अधिक सामने आ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों को जरूरत के अनुसार अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आईसोलेशन में रखा जाए. कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क की ट्रेसिंग का कार्य भी गंभीरता से पूरा किया जाए.

बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट के लिए 15 सरकारी जगहों और 8 निजी लैब में व्यवस्था की गई है. उपायुक्त ने कहा कि बस अड्डा, सब्जी मंडी, सार्वजनिक कार्यालयों और ऐसे स्थलों जहां पर लोंगों का आवागमन बहुत ज्यादा होचा है. वहां पर कोरोना टेस्ट के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए. इसी प्रकार से वार्ड में पार्षदों और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन के मरीजों की भी व्यापक निगरानी की जाए.

उपायुक्त ने पॉजिटिव केसों और मृत्युदर को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात पर भी जोर दिया. उन्होंने ने सभी अधिकारियों को रिपोर्टिंग को अपडेट के साथ-साथ एनालिसिस करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में पॉजिटिव केस मिले. उस क्षेत्र में सभी टीमों को संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि टेस्ट के कार्य में लगी निजी लेब संचालकों की जवाबदेही को तय करते हुए ये सुनिश्चित किया जाए कि वे सही प्रकार से रिर्पोटिंग कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना वायरस संक्रमण का उच्चतम स्तर आएगा. ऐसे में वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को दूरूस्त रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details