हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी में होने वाली इनेलो की रैली पर बोले अभय चौटाला, कहा- जन-अधिकार रैली तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड - kisan

शुक्रवार को हांसी में होने वाली INLD के रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस रैली को लेकर नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला तरह-तरह के दावे कर रहे हैं.

हांसी में होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं से बात करते अभय चौटाला

By

Published : Feb 28, 2019, 2:15 PM IST

हिसार: जिले के हांसी में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला कल जन-अधिकार रैली के जरिए एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर अभी से तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.

जन-अधिकार रैली को लेकर अभय चौटाला का दावा

लाखों लोग जन-अधिकार रैली के बनेंगे साक्षी
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि इस रैली की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं और प्रदेशभर से लाखों की संख्या में लोग इस रैली में जुटेंगे. चौटाला ने कहा कि आज भी प्रदेशभर की जनता इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से अथाह प्यार, प्रेम और श्रद्धा रखती है.

ओपी चौटाला करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित
जन-अधिकार रैली के जरिए इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही किसानों के मुद्दों समेत कई बड़ी घोषणा भी इस रैली के जरिए की जाएगी.

हांसी में होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं से बात करते अभय चौटाला

बीजेपी सरकार के खिलाफ फतवा
इतना ही अभय चौटाला ने कहा कि हांसी में इनेलो के नेतृत्व में प्रदेश की जनता एकजुट होकर बीजेपी सरकार के खिलाफ फतवा देगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज हर वर्ग जिसमें कर्मचारी, व्यापारी, किसान, छात्र दुखी हैं और इस सरकार से मुक्ति पाने के लिए छटपटा रहा है.

इन मुद्दों पर हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं !

  • सत्ता में INLD आने के बाद किसानों के लिए करेंगे बड़ा काम
  • सरहदों पर तैनात जवानों के लिए भी इनेलो करेगी काम
  • छात्रों, व्यापारियों और शिक्षकों का भी पार्टी रखेगी ख्याल
  • गेस्ट टीचरों को लेकर को भी पक्का करने का भी वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details