हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Hisar Agriculture University) की ई-मौसम एसएमएस सेवा (e-mausam sms service) को हरियाणा सरकार के साथ-साथ अब भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की वेबसाइट पर भी जगह मिली है. यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि राज्य के किसानों को मौसम की पूर्व जानकारी व कृषि सलाह प्रदान करने वाली यह सेवा किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है. इससे किसानों को फसलों संबंधी बिजाई, कटाई व कढ़ाई के लिए समय निर्धारण करने में आने वाली समस्याओं से निजात मिल रही है और वे आर्थिक नुकसान से बच रहे हैं.
वर्ष 2011 में शुरू हुई थी यह सेवा:कुलपति बी आर कम्बोज ने बताया कि किसानों के लिए वरदान साबित हो रही यह ई-मौसम सेवा को वर्ष 2011 में शुरू किया गया था, जो निशुल्क है. अब तक इस सेवा का प्रदेश के करीब चार लाख किसान लाभ उठा रहे हैं. इस सेवा के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर किसानों के पास एक सप्ताह मौसम पूर्वानुमान व कृषि सलाह के संदेश भेजे जाते हैं.