हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: कुलदीप बिश्नोई के आवास पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी - इनकम टैक्स की छापेमारी

हरियाणा में कांग्रेस के बड़े नेता कुलदीप बिश्नोई के हिसार सेक्टर-15 स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है. लगातार तीसरे दिन से ये कार्रवाई जारी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 25, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 1:12 PM IST

हिसार: कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के आवास पर तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को भी जारी है. हरियाणा में कांग्रेस के बड़े नेता कुलदीप बिश्नोई के हिसार सेक्टर-15 स्थित आवास पर छापेमारी जारी है. ये कार्रवाई पिछले तीन दिन से जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं

विधायक कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी और बेटे भव्य बिश्नोई आवास पर मौजूद हैं. कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भी आवास के बाहर डटे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कुलदीप बिश्नोई के आवास के बाहर हरियाणा पुलिस तैनात है. किसी भी व्यक्ति को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं है. कुलदीप बिश्नोई के आवास पर कार्यरत कर्मचारी भी आवास के अंदर मौजूद हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व विधायक कुलदीप बिश्‍नोई के हिसार और आदमपुर में कोठियों व दिल्‍ली के फार्म हाऊस पर छापे मारे गए हैं.

कौन हैं कुलदीप बिश्नोई?
कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की राजनीति के बड़े चेहरों में शुमार हैं. कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका भी हांसी सीट से विधायक हैं. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं. कुलदीप बिश्नोई और पिता भजन लाल ने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई थी. जिसके बाद हजकां का कांग्रेस में विलय कर दिया गया. आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार मिली थी.

कुलदीप बिश्नोई हीरे के थोक कारोबारी
आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का हीरे का थोक का कारोबार है. देशभर के हीरा व्यापारी उनसे हीरे की खरीद करते हैं. विदेश में भी उनका कारोबार है. हिसार में ऑटोमोबाइल एजेंसी और आदमपुर में आढ़त का कारोबार भी है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details