हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder) के मर्डर मामले में 24 सितंबर को हुई सर्वजातीय खाप महापंचायत के दौरान उनके मायकेवालों ने आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई की भूमिका हत्याकांड में बताई थी और कहा था कि कुलदीप आगे आकर इस मामले में सफाई दें. इन गंभीर आरोपों के बाद सोमवार को कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट के ससुराल पहुंचे. संत नगर स्थित सोनाली के जेठ व देवर के घर पर पहुंचे कुलदीप ने सोनाली फोगाट के ससुराल पक्ष से मुलाकात की.
सोनाली फोगाट के मामले में अब परिवार में भी दो फाड़ नजर आ रही है. ससुराल पक्ष ने राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही सोनाली की हत्या में कुलदीप बिश्नोई की किसी भूमिका को भी स्वीकार नहीं कर रहा. वहीं 24 सितंबर को हुई महापंचायत के बाद सोनाली फोगाट के भाई और बहन ने राजनीति में उतरने का ऐलान किया था. इससे भी बड़ी बात ये थी कि सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कुलदीप बिश्नोई पर हत्या में शामिल होने का सीधा आरोप लगाया था.
दूसरी तरफ अब सोनाली फोगाट के ससुराल पक्ष का कहना है कि दो दिन पहले हुई पंचायत से फोगाट परिवार का कोई लेनादेना नहीं है. सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट के बेटे मनिंदर फोगाट ने कहा कि महापंचायत के फैसलों पर हमारी कोई सहमति नहीं है. फोगाट परिवार से कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेगा और अगर ढाका या पूनिया परिवार में से किसी को लड़ना है तो अपने बूते पर लड़ें. हम सोनाली की बेटी की अच्छी परवरिश करेंगे उनका पैसा राजनीति में बर्बाद नहीं करेंगे.