हिसार:प्रदेश मेंमौसम ने अब अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. हिसार में मंगलवार को तापमान सबसे अधिक 40.5 डिग्री सेल्सियस दिन के समय देखने को मिला. वहीं दूसरे दिन भी प्रदेशभर में सबसे गर्म हिसार ही रहा. बुधवार को हिसार में दिन का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अप्रैल के शुरुआत में ही गर्मी ने प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है.
गर्मी को देखते हुए लोगों ने कूलर-एसी का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. ऐसे में दिन के समय लोगों को घरों में अत्यधिक गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि दोपहर बाद धूप कम होने के चलते तापमान में कुछ राहत देखने को मिल रही है. मगर दिनभर की तपिश ने लोगों को बुरा हाल कर दिया. गर्मी का आलम ये है कि घरों में पंखे, कूलर और एयरकंडीशन भी लोगों ने अब चलाने शुरू कर दिए हैं.
17 अप्रैल के आसपास आ सकती है हल्की बारिश
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 20 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. बीच-बीच में आंशिक बादल आने और हल्की गति से हवाएं चल सकती है. वहीं 17 अप्रैल रात्रि और 18 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है.
किसान मौसम को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
- सरसों, गेहूं, चने और अन्य फसलों की कटाई, कटाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान रखें.
- कटाई करने के बाद फसलों के बंडल अवश्य बांधें ताकि हवा चलने से फसल बिखर न सके.
- कढाई उपरांत तूड़ी और भूसा को अवश्य ढकें.
- अनाज को मंडी ले जाते समय तिरपाल का प्रबंध अवश्य साथ रखें.