हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: महिला छात्रावास में लगे 7 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन - हिसार 7 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में लगा सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया. शिविर के समापन अवसर पर छात्राओं ने जो सीखा, उसका प्रदर्शन किया.

Self Defence class
Self Defence class

By

Published : Mar 25, 2021, 5:06 PM IST

हिसार:जिले के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में लगा सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया. इस शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए तथा विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने और समाज व परिवार में जीवन-यापन करने का सलीका भी बताया गया.

चीफ वॉर्डन प्रो. सोनिका ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ये गुर उनके बहुत काम आएंगे तथा उन्हें मुश्किल घड़ी में खुद को बचाने में सहायक सिद्ध होंगे. छात्राएं इसका अभ्यास भी करती रहें ताकि वे कराटे पंच भूलें नहीं.

ये भी पढ़े- टीबी मरीजों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, 50 फीसदी मरीजों की नहीं हो पाई रिपोर्टिंग

डिप्टी चीफ वॉर्डन डा. सुमन दहिया ने कहा कि यह शिविर जहां छात्राओं के लिए अति उपयोगी साबित होगा. वहीं हम इस प्रकार के कई और कार्यक्रमों से छात्राओं सीखने का मौका देंगे ताकि हर छात्रा अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना पूरी निर्भीकता से कर सके.

कार्यक्रम की संयोजिका व शिविर इंचार्ज गुरप्रीत कौर सैनी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. शिविर के समापन अवसर पर छात्राओं ने जो सीखा, उसका प्रदर्शन भी किया, जिसे सभी ने बहुत सराहा व शिविर को पूर्ण रूप से उपयोगी माना.

ये भी पढ़े- फोगाट खाप सड़क तो सांगवान खाप रोकेगा रेल मार्ग, भारत बंद को लेकर रणनीति तैयार

इंस्पेक्टर सरोज ने कहा कि अगर छात्राओं को दोबारा भी इस प्रकार की सेवाओं की जरूरत होगी तो हमारी टीम उनकी सहयता के लिए तैयार रहेगी. अंत में कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर डॉ. अनु गुप्ता ने दुर्गा शक्ति टीम के सदस्यों, इंस्ट्रक्टर कविता तथा सभी का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details