हिसार: बरवाला शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित आढ़त की दुकान से 18 जून 2020 की रात को साढ़े चार लाख रुपयों की नकदी चुराने के मामले में पुलिस ने गांव सीसवाला निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है.
आरोपी को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी हुई नकदी में से 32 हजार रुपयों की बरामदगी भी की है.
पुलिस टीम ने इस वारदात में आरोपी वीरेंद्र सहित शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 1,47000 रुपए व चोरी के पैसे से खरीदा हुआ मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है. बता दें कि कि चोरों ने 18 जून की रात को अनाज मंडी में आढ़त की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था.
पुलिस को दी शिकायत में दुकान स्वामी राजेश कुमार ने बताया था कि उसकी पुरानी अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है. वह रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे. दुकान में रखी अलमारी के ताले भी टूटे पड़े थे. जब अलमारी को संभाला तो उसमें रखे साढे 4 लाख रुपयों की नकदी व एक थैला गायब था. थैले में जरूरी कागजात व बैंकों की चेक बुक आदि रखी हुई थी.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर में NH किनारे बने अवैध निर्माणों पर चला TDP का पीला पंजा