हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Drug Smuggling in Hisar: गांजा सप्लाई करने वाले बड़े नशा तस्कर को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार - hisar police arrestes ganja smugler from odisha

हिसार में पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा (Hisar ganja smuggler arrested from Odisha) से गिरफ्तार किया है. हिसार पुलिस की टीम ने उड़ीसा की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की थी. कुछ दिन पहले हिसार में 52 किलो गांजे के साथ कई नशा तस्कर पकड़े गये थे. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Hisar ganja smuggler arrested from Odisha
Hisar ganja smuggler arrested from Odisha

By

Published : Jun 28, 2022, 10:20 PM IST

हिसार: नशे के खिलाफ मुहिम (Drug Smuggling in Hisar) के तहत हिसार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. हिसार नशा निरोधक पुलिस टीम ने उड़ीसा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गांजा सप्लाई करने के मुख्य आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी उदवखुरा को उड़ीसा के नक्सली इलाके कुटुकू, जिला रायगुड़ा से अरेस्ट किया. हिसार में कुछ दिन पहले पकड़ा गया 52 किलो गांजा इसी सप्लायर से लेकर हिसार लाया गया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि थाना सदर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित हुआ था. जिसमे पुलिस टीम ने 52 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर काबरेल, हिसार निवासी धर्मपाल व गोपी को गिरफ्तार किया गया था. NDPS के हर एक मामले में हमारी यही कोशिश रहती है कि हम उसके आखिरी स्रोत तक पहुंचे. धर्मपाल को अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान पुलिस टीम जिसमे SI रघुबीर सिंह, ASI शक्ति सिंह, HC राकेश, EHC कुलदीप और सिपाही गुलाब सिंह जांच करते हुए धर्मपाल को लेकर पुलिस थाना मुनिगडा, जिला रायगडा, उड़ीसा पहुचे थे.

एएसपी पूजा वशिष्ठ के मुताबिक उड़ीसा पहुंचने के बाद 23 जून की सुबह पुलिस टीम ने उड़ीसा पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई की. जिसमे गांजा सप्लायर उदपखुरा को गिरफ्तार कर लिया गया. ये इलाका नक्सली होने के चलते आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उड़ीसा के मुनिगडा थाने में काफी लोग इकट्ठे हो कर आ गए थे. जिससे वहां पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का भी अंदेशा था. लेकिन उड़ीसा पुलिस ने हमारा साथ देते हुए उन्हें समझाया. वहां से आरोपी को लेकर आना हिसार पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है.

गौरतलब है कि हिसार में गांजे के साथ पकड़ा गया आरोपी धर्मपाल और उसके 10 साथी महिलाओं सहित एक ग्रुप में उड़ीसा गए थे. वहां से 1 क्विंटल गांजा अपने सामान में लेकर आये थे. जिनमे से पुलिस टीम ने धर्मपाल और गोपी से 52 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा बरामद किया था. फिलहाल आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है. उड़ीसा से पकड़े गये आरोपी उदवखुरा को अदालत में पेश करके एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-Hisar crime news: हिसार में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 52 किलो गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details