हिसार: नशे के खिलाफ मुहिम (Drug Smuggling in Hisar) के तहत हिसार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. हिसार नशा निरोधक पुलिस टीम ने उड़ीसा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गांजा सप्लाई करने के मुख्य आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी उदवखुरा को उड़ीसा के नक्सली इलाके कुटुकू, जिला रायगुड़ा से अरेस्ट किया. हिसार में कुछ दिन पहले पकड़ा गया 52 किलो गांजा इसी सप्लायर से लेकर हिसार लाया गया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि थाना सदर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित हुआ था. जिसमे पुलिस टीम ने 52 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर काबरेल, हिसार निवासी धर्मपाल व गोपी को गिरफ्तार किया गया था. NDPS के हर एक मामले में हमारी यही कोशिश रहती है कि हम उसके आखिरी स्रोत तक पहुंचे. धर्मपाल को अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान पुलिस टीम जिसमे SI रघुबीर सिंह, ASI शक्ति सिंह, HC राकेश, EHC कुलदीप और सिपाही गुलाब सिंह जांच करते हुए धर्मपाल को लेकर पुलिस थाना मुनिगडा, जिला रायगडा, उड़ीसा पहुचे थे.