हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों की पैरवी नहीं करेगा कोई वकील

हिसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वर्चुअल बैठक में फैसला लिया है कि कोरोना महामारी में दवा, ऑक्सीजन की कालाबाजारी में लगे लोगों की पैरवी कोई वकील नहीं करेगा.

hisar-no-lawyer-will-lobbying-for-black-marketing-accused-in-the-corona-era
हिसार:कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालो की पैरवी नहीं करेगा कोई वकील

By

Published : May 6, 2021, 9:09 AM IST

हिसार: कोरोना महामारी में जो लोग कालाबाजारी करने में लगे हैं. वे वास्तव में समाज के दुश्मन हैं. हिसार में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना के चलते वर्चुअल बैठक करके ऐसे लोगों को दानव की संज्ञा दी है.

बार एसोसिएशन की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से पकड़वाने में अहम भूमिका निभाने वाले बार के सदस्य एडवोकेट कुमार मुकेश और आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा का आभार जताया. बैठक में कोरोना काल में कालाबाजारी करने वाले आरोपियों की तरफ से बार एसोसिएशन के किसी सदस्य द्वारा कोई पैरवी नहीं किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया.

बैठक में सभी सदस्यों से इन मुश्किल हालातो में एहतियात बरतने की अपील करते हुए बार सदस्य एडवोकेट पीएस बिश्नोई और सुरेंद्र सैनी की कोरोना से मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की गई.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना महामारी में सहयोग के लिये जिला बार एसोसिएशन की तरफ से जिला उपायुक्त को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर बार रूम को जरूरत पड़ने पर कोविड सेंटर बनाये जाने का ऑफर भी दिया गया है. इसके अलावा बार के वरिष्ठ सदस्यों के सुझाव पर यह ऑफर भी दिया गया है कि वकीलों के चैंबर भी इसके लिये इस्तेमाल किये जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच हरियाणा के वकीलों का बड़ा फैसला, कालाबाजारी करने वालों की पैरवी नहीं करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details