हिसार: कोरोना महामारी में जो लोग कालाबाजारी करने में लगे हैं. वे वास्तव में समाज के दुश्मन हैं. हिसार में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना के चलते वर्चुअल बैठक करके ऐसे लोगों को दानव की संज्ञा दी है.
बार एसोसिएशन की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से पकड़वाने में अहम भूमिका निभाने वाले बार के सदस्य एडवोकेट कुमार मुकेश और आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा का आभार जताया. बैठक में कोरोना काल में कालाबाजारी करने वाले आरोपियों की तरफ से बार एसोसिएशन के किसी सदस्य द्वारा कोई पैरवी नहीं किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया.
बैठक में सभी सदस्यों से इन मुश्किल हालातो में एहतियात बरतने की अपील करते हुए बार सदस्य एडवोकेट पीएस बिश्नोई और सुरेंद्र सैनी की कोरोना से मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की गई.