हिसार: बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह की पत्नी जसमीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. बता दें कि हिसार से लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हैं. बृजेन्द्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी पत्नी का टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह की पिछले तीन दिनों से तबीयत खराब थी. जिसके बाद शुक्रवार उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. खुद सांसद बृजेंद्र सिंह अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों को एक वीडियो संदेश के जरिए दी. अब उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बुधवार को लोगों से की थी मुलाकात
बुधवार को बृजेंद्र सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में उन लोगों से अपील की है कि अगन किसी में लक्षण हैं तो वो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं और खुद सावधानी रखें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना को लेकर सतर्क रहें और तमाम जरूरी एहतियात बरतें.
हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति
बता दें कि, रविवार को प्रदेश में 457 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3796 हो गया है. रविवार को प्रदेश में 161 फरीदाबाद, 120 गुरुग्राम, 34 रेवाड़ी, पानीपत और कुरुक्षेत्र में 19-19, हिसार में 18, भिवानी में 16 और करनाल में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%