हिसार: मंढोली खुर्द गांव में आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने पूर्व सरपंच (former sarpanch murder) की बेरहमी से हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार कि पूर्व सरपंच पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद पूर्व सरपंच को आसपास के लोगों ने हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही करीब 9 लोगों पर लगाया है.
मृतक के बेटे मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया की उसके भाई ने 2011 में आत्महत्या की थी. जिसके सुसाइड नोट में गांव के ही 9 लोगों का नाम लिखा था. इसके बाद उन लोगों ने उसके पिता पर इसी रंजिश के चलते हमला किया है. मुकेश ने बताया कि आरोपियों ने दिन दहाड़े गांव के चौक पर उसके पिता पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के बेटे ने पुलिस ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.