हिसार:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद जरूरत है. जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से संघर्ष करने के साथ ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. इस समय जिले में एक तरफ टीकाकरण का काम चल रहा है और दूसरी तरफ कोरोना केस भी काफी बढ़ रहे हैं. मगर विभाग के पास कार्यबल उतनी ही है, जितना पहले था. यही स्टाफ टीकाकरण, अन्य बीमारियों का इलाज, सैंपलिंग आदि संभाल रहा है.
ये भी पढ़े- फसल खरीद के बीच 8 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं आढती, मनोहर सरकार को मिला अल्टीमेटम
फिलहाल विभाग के पास होम आइसोलेट मरीजों की मॉनीटरिंग करने से लेकर सैंपलिंग बढ़ाने तक फील्ड टीम की कमी है. ऐसे में मरीजों को समय पर सहूलियत मिलना भी बेहद मुश्किल है. अबकी बार स्वास्थ्य विभाग को अन्य किसी विभाग का भी सहयोग नहीं है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना से अकेले जंग लड़ रहा है.
पिछले साल लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन और अन्य विभागों के कर्मियों का काफी सहयोग मिला था. इससे विभाग को मरीजों की मॉनिटरिंग करने, हिस्ट्री जुटाने और मरीजों की देखभाल करने तक काफी मदद मिली थी.