हिसार:जिले में संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 26 मार्च को होने वाले भारत बंद के दिन हिसार जिले को भी पूर्ण रुप से बंद रखा जाएगा. इस बारे में बुधवार को पंजाबी धर्मशाला में मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें कई नेताओं ने बंद की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे.
प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस दिन सभी टोलों को पूर्ण रुप से बंद रखा जाएगा. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार की अन्य वस्तुओं को गांवों से शहर में नहीं भेजा जाएगा. यातायात पूर्ण रुप से बंद रहेगा.