हिसार:जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला सभागार में आयोजित शहर के फाइनल डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार नगर निगम का फ्यूचर डेवलपमेंट प्लान जीआईएस (ज्योग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम) आधारित होगा. ताकि प्रत्येक विभाग की भूमि के उपयोग के आधार पर बनी सभी आधारभूत संरचनाओं और सुविधाओं की लोकेशन की जानकारी ऑनलाइन हो सके.
इसलिए सभी हितधारक आपसी समन्वय के साथ अपने सभी फिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर और भावी योजनाओं की जानकारी इस प्लान के अनुसार अपलोड करवाएं. वहीं इस दौरान ये कार्य करने वाली याशी कंसल्टेंसी कंपनी के प्रतिनिधि बैठक में उपायुक्त के सवालों का उचित जवाब नहीं दे सके. जिस पर उपायुक्त ने नाखुशी जाहिर करते हुए 15 दिन बाद पूरी तैयारी के साथ पुन: बैठक करवाने के निर्देश दिए.