हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बुधवार को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत की गई गिरदावरी का निरीक्षण करने के लिए जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान संबंधित उपमंडल अधिकारी व राजस्व विभाग के उच्चाधिकारी भी उनके साथ थे.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों ने अपने खेतों में बोई फसलों का विवरण अपलोड किया था. इसके बाद इसकी गिरदावरी संबंधित पटवारियों ने की थी. हरसैक द्वारा भी खेतों में बोई गई फसलों का सैटेलाइट इमेजरी डाटा कैप्चर किया गया था. तीनों माध्यमों से प्राप्त विवरण का मिलान करने उपरांत कुछ स्थानों पर इसमें मिसमैच पाया गया था.
इन्हीं विसंगतियों की जांच के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज नारनौंद खंड के गांव राजपुरा तथा उकलाना खंड के गांव उकलाना व पाबड़ा के खेतों में जाकर फसलों के विवरण का मिलान किया. इसके अलावा उपायुक्त ने हांसी खंड के दो गांवों शेखपुरा व गंगन खेड़ी के खेतों में पहुंचकर फसलों की सामान्य गिरदावरी का भी निरीक्षण किया.