हिसार: गांव दड़ौली का रहने वाला एक कोरोना संक्रमित युवक स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. युवक की 3 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद अस्पताल उसे डिस्चार्ज करने की तैयारी कर रहा था.
लेकिन एहतियात के तौर पर युवक का पांचवां कोरोना टेस्ट करवाया गया. ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल युवक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. युवक के लंबे समय के बाद भी कोरोना मुक्त ना होने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल ने बताया कि दड़ौली गांव के युवक की पांचवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले युवक की चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. शुरुआत की तीन रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. उन्होंने बताया कि युवक की एक बार फिर छठी जांच करवाई जाएगी, जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.