हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार कोरोना अपडेट: जिले में 273 एक्टिव केस, रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत - hisar coronavirus update

हिसार में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 273 हैं. रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है. जिले का रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत हो गया है.

hisar coronavirus update
hisar coronavirus update

By

Published : Dec 21, 2020, 7:05 PM IST

हिसार:जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत हो गया है. इसी प्रकार से कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 273 हो गई है. अभी तक कोरोना संक्रमण के 16 हजार 780 केस आ चुके हैं, इनमें से 16 हजार 194 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. जिले में 313 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है.

जिला वासियों से कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की सजगता और नागरिकों के सहयोग की वजह से फिलहाल कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन अभी भी हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढे़ं-रामकुमार गौतम के बागी सुर, बोले- जेजेपी एक फैमिली पार्टी, नहीं कोई जनाधार

उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ बड़े देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है जो मौजूदा वायरस के मुकाबले अधिक खतरनाक है. इसलिए अगले कुछ दिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण हैं. मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन इस बीमारी से दूर रख सकता है. उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वो कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details