हिसार: पिछले कुछ समय से जिले में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक जिला में 16 लोगों की मृत्यु इस बीमारी के कारण हुई है. इसलिए कोविड-19 को लेकर हम सभी को लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है.
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाकर इसका उपचार करवाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. इलाज में जरा सी देरी किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है. उन्होंने बताया कि कोरोना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने और कोई सूचना प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष (01662-231137 या 1950) से संपर्क किया जा सकता है.
जिला में अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (नोडल ऑफिसर 89302-00808) तथा हिसार स्थित सीएमसी अस्पताल (नोडल ऑफिसर 99966-32360) को जिला कोविड अस्पताल बनाया गया है. इनमें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ वाले गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. हल्के लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए 19 डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों के इलाज के लिए सात कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं.