हिसार: हरियाणा के हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस ने दूध के उत्पादन में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. आपको बता दें कि ये रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान की भैंस के नाम था. जिसने 32 .50 लीटर दूध दिया था. हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 32 .66 लीटर दूध देकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा है.
भैंस सरस्वती ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
लुधियाना के जगरांव में आयोजित इंटरनेशनल डेयरी एंड एग्रो एक्सपो में सरस्वती ने रोज 32 किलो से ज्यादा दूध देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. तीन दिन तक चले प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन के इस एक्सपो का रिजल्ट बीते सोमवार को घोषित किया गया है.
भैंस के लिए सबसे अच्छे चारे की करते हैं व्यवस्था
भैंस के मालिक सुखबीर ढांडा हरियाणा के हिसार जिले में स्थित लिटानी के निवासी हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद वह बहुत खुश हैं. ढांडा ने कहा, 'यह न केवल मेरे, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि सरस्वती ने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रेकॉर्ड बनाया है. इसका श्रेय मेरी मां कैलो देवी को जाता है, जो इसकी अच्छे से देखभाल करती हैं. हम उसकी लगातार निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उसे सबसे अच्छा चारा मिले.'
भैंस का ऐसे रखा जाता है ख्याल
भैंस के खान पान की जानकारी देते हुए सुखबीर ने बताया की बिनौला खल, चने का छिलका, मक्की, सोयाबीन, चना, चोकर, गुड़ और सरसों का तेल दिया जाता है. वहीं भैंस की देखभाल को लेकर मालिक सुखबीर ढांडा ने बताया कि गर्मियों में भैंस के लिए कूलर लगाया जाता है. वहीं दिन में 2 से 3 बार जोहड़ में नहलाया जाता है और सर्दियों के मौसम में आग जलाकर सर्दी से बचाया जाता है.