हिसारः साउथर्न बाईपास पर गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ, बता दें कि हैड्रोलिक क्रेन की बेल्ट टूटने की वजह से साउथर्न बाईपास पर नए पुल की निर्माणाधीन सीढ़ियां गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी मजदूर को कोई चोट नहीं आई. इस हादसे में मजदूरों ने ऊपर से कूद कर अपनी जान बचाई, मशीन के ड्राइवर और मिस्त्री मुस्तफा ने बताया क्रेन में तकनीकी समस्या होने की वजह से यह हादसा हुआ.
अचानक बेल्ट टूट गई और मशीन का बूम पिलर से टकरा गया, हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आयी है. दरअसल निर्माणाधीन सीढ़ियों के नीचे से हाइड्रोलिक मशीन द्वारा सेंट्रिंग हटाई जा रही थी और अचानक मशीन की बेल्ट टूट गई. टूटने से मशीन का संतुलन बिगड़ गया और क्रेन पिलर से टकरा गई. मशीन के टकराते ही लगभग 40 फीट ऊंचा सीढ़ियों का ढांचा गिर गया और हाइड्रोलिक मशीन भी पलटकर नीचे दब गई.