हरियाणा

haryana

हरियाणा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल की सीढ़ियां गिरी

By

Published : Sep 2, 2021, 10:49 PM IST

हरियाणा के हिसार में एक बड़ा हादसा हुआ है. हालांकि इसमें गनीमत ये रही कि किसी मजदूर को कोई चोट नहीं आई है.

hisar
hisar

हिसारः साउथर्न बाईपास पर गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ, बता दें कि हैड्रोलिक क्रेन की बेल्ट टूटने की वजह से साउथर्न बाईपास पर नए पुल की निर्माणाधीन सीढ़ियां गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी मजदूर को कोई चोट नहीं आई. इस हादसे में मजदूरों ने ऊपर से कूद कर अपनी जान बचाई, मशीन के ड्राइवर और मिस्त्री मुस्तफा ने बताया क्रेन में तकनीकी समस्या होने की वजह से यह हादसा हुआ.

अचानक बेल्ट टूट गई और मशीन का बूम पिलर से टकरा गया, हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आयी है. दरअसल निर्माणाधीन सीढ़ियों के नीचे से हाइड्रोलिक मशीन द्वारा सेंट्रिंग हटाई जा रही थी और अचानक मशीन की बेल्ट टूट गई. टूटने से मशीन का संतुलन बिगड़ गया और क्रेन पिलर से टकरा गई. मशीन के टकराते ही लगभग 40 फीट ऊंचा सीढ़ियों का ढांचा गिर गया और हाइड्रोलिक मशीन भी पलटकर नीचे दब गई.

हादसे की तस्वीर

गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण पर आसपास के लोग शुरू से ही सवाल उठाते आ रहे है. इसे पहले भी इस पुल में प्रयोग की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे, जिसकी जांच में कुछ भी निकलकर नहीं आया और लगभग 3 महीने पहले इस पुल का उद्घाटन किया गया था.

ये भी पढ़ेंःजिन जेबीटी अध्यापकों के लिए ओपी चौटाला ने काटी सजा, उनपर भी होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details