हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी के लिए बिनैन खाप ने सरकार को दिया अल्टीमेटम - हिसार समाचार

हरियाणा में सोनाली फोगाट थप्पड़ मामला तूल पकड़ चुका है. हिसार की बिनैन खाप ने सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है.

hisar  Binayan Khap gave ultimatum to arrest of Sonali Phogat
बिनैन खाप हिसार

By

Published : Jun 6, 2020, 9:25 PM IST

हिसार: मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर बिनैन खाप सुल्तान सिंह के समर्थन में उतर आई है. सर्वजातीय बिनैन खाप के अध्यक्ष दादा नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में बिनैन खाप की बैठक शनिवार को गांव दनौदा कलां में हुई. इस दौरान बैठक में फैसला लिया गया कि अगर 72 घंटे के अंदर सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया गया तो खाप आंदोलन पर उतरेगी और ये आंदोलन पूरे हरियाणा में होगा.

बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह ने बताया कि इस तरह अधिकारी की बेज्जती करना ये हमने कभी सुना भी नहीं और इस नेता के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो खाप आंदोलन पर उतरेगी और ये आंदोलन पूरे हरियाणा में होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

गौरतलब है कि मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह जींद जिले के गांव सच्चा खेड़ा के रहने वाले हैं. ये गांव बिनैन खाप के अंतर्गत आता है. वहीं पंचायत में ये साफ तौर पर कहा गया कि सुल्तान सिंह खाप का बेटा है और उसकी बेइज्जती सारे समाज की बेइज्जती है अगर बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो खाप कड़ा एक्शन लेने पर मजबूर होगी.

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. एक तरफ जहां सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला: सोनाली फोगाट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details