हिसार:हिसार को जब से एविएशन हब ( Hisar Aviation Hub) बनाने का निर्माण शुरू हुआ है, तब से इससे जुड़ी परियोजनाओं पर सरकार विशेष नजर बनाए हुए है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए विशेष काम भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक (High Speed Railway Track Hisar Delhi) भी बनाया जाना है. जिसे अब रेलवे ने मंजूर कर दिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि वो दिन अब दूर नहीं है जब दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों के यात्री हिसार से देश-विदेश की यात्रा कर सकेंगे. इस हाई स्पीड रेलवे ट्रैक के निर्माण से हिसार से दिल्ली की दूरी मात्र डेढ़ घंटा की रह जाएगी. उन्होंने बताया कि ये हाई स्पीड ट्रेन दूसरी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से पूरी तरह से अलग होगी. ये ट्रेन हिसार से दिल्ली तक वाया हांसी-महम-रोहतक चलेगी. इसके लिए स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के बीच अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा, ताकि पूरी सुरक्षा के साथ यात्री अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें.
ये भी पढ़िए:हिसार को अंतरराष्ट्रीय विमानन हब बनाना चाहती है हरियाणा सरकार, डिप्टी सीएम ने बनाई रणनीति