हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी: तेज बारिश के बाद बढ़ी लोगों की मुश्किलें, सड़कों पर कई फीट तक भरा पानी

हांसी में तेज बारिश के बाद दो तस्वीरें सामने आई हैं. एक ओर तो लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं.

heavy rain

By

Published : Jul 17, 2019, 8:11 AM IST

हिसार: जिला प्रशासन हर साल बारिश से पहले लाख दावे करता है कि इस बार पानी की निकासी के लिए तैयारी पूरी है लेकिन जैसे ही बारिश आती है ये दावे बह जाते हैं. हांसी में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन जलभराव के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई.

यहां देखें वीडियो.

प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के इंतजाम न होने के कारण ये बारिश हांसी शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है और मॉनसून की बरसात ने साथ ही प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. सड़कों पर जलभराव होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हांसी में जब भी बारिश होती है सब्जी मंडी, बस स्टैंड व जींद चौक रोड पर हर बार पानी भर जाता है. इसके लिए कई बार अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. लोगों का कहना है कि इनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए नहीं तो शहरवासी आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details