हिसार: हांसी शहर की रूपनगर कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बगैर लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा.
छठी फेल चला रहा था क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा - हिसार
हांसी शहर की रूपनगर कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बगैर लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करती हुई
दलबल के साथ छापा मारने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम को देखते ही झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया. डिप्टी सीएमओ अर्चना सहगल ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक में रखी दवाइयों को सील कर कब्जे में ले लिया और क्लीनिक को भी सील कर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉलोनी में छठी कक्षा फेल युवक बगैर लाइसेंस के प्रैक्टिस कर रहा है व क्लीनिक में नशे की दवाइयां भी बेच रहा है. फर्जी डॉक्टर का नाम मुनीष बताया जा रहा है.