हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में स्वास्थ्य विभाग ने दिया कोरोना से बचने का प्रशिक्षण - स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण हिसार

हिसार में स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षकों ने पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचने का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि कैसे कोरोना वायरस से बच सकते हैं और दूसरों को बचा सकते हैं.

Health department gave training to avoid corona in Hisar
हिसार में स्वास्थ्य विभाग ने दिया कोरोना से बचने का प्रशिक्षण

By

Published : Jun 25, 2020, 6:51 PM IST

हिसार: स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचने और दूसरों को बचाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोडने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पिछले दिनों जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचने के लिए प्रशिक्षित करने के आदेश दिए हैं.

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रशिक्षक जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं. प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को बताया जा रहा है कि बार-बार साबून से हाथ साफ करने से इस बात की संभावना बहुत कम रह जाती है कि कोरोना का वायरस एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचे.

उन्होंने हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि हम 30 सैकेंड तक साबुन से हाथों को धोते हैं और फिर उसे पानी से साफ कर लेते हैं तो कोरोना अपने आप खत्म हो जाता है. इसके अलावा कार्यालय में जहां बार-बार हाथ धोना संभव न हो. वहां एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करें.

ये भी पढ़िए:कोरोना के बाद आम लोगों पर महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाए बिना घर से बाहर न जाए. ये आपको कोरोना वायरस से बचाव में तो मदद करेगा ही साथ ही दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएगा. मास्क सूती कपड़े का बनाकर इस्तेमाल करें. जिसे प्रतिदिन साबुन से अच्छी प्रकार धोकर प्रयोग किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मास्क को इधर-उधर खुले में न फैंके बल्कि इसका सुरक्षित निष्पादन करें ताकि इसके माध्यम से संक्रमण न फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details