हिसार: हिसार में लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन और जनता अपान अहम योगदान दे रहें हैं. पुलिस कर्मचारी चौबीस घंटे मुस्तैदी से अपने काम पर लगे हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के समझाकर घर भेजा जा रहा है. साथ ही जरूरतमंदों लोगों तक आवशयक सामग्री पहुंचाने का काम पुलिस कर्मतारियों द्वारा किया जा रहा है. कोरोना से पुलिस कर्मचारियों के बचाव के लिए हांसी में थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि स्कैनिंग में सभी पुलिस कर्मचारी स्वस्थ पाए गए हैं. वहीं पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवश्यकता के अनुसार कुछ दवाइयां मुहैया करवाई हैं.
डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी लॉकडाउन में 24 घंटे अपनी सेवाएं लगे हुए हैं. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पुलि कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच में सभी पुलिस कर्मचारियों की सेहत सही मिली है. डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच डॉक्टर पंकज और उनकी टीम के द्वारा की गई.
हिसार: स्वास्थ्य विभाग ने की पुलिस कर्मचारियों की थर्मल सकैनिंग - thermal scanning hisar
हिसार में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारी स्वस्थ्य पाए गए. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ पुलिस कर्मचारियों को दवाइयां दी गई.
डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर पंकज और उनकी टीम के द्वारा शहर के पुलिस नाकों पर जाकर पुलिस कर्मचारियों का चैकअप किया है. कुछ पुलिस कर्मचारियों को दवाईयों भी उपलब्ध करवाई गईं हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मचारी पूरी मेहनत से ड्यूटी पर लगे हुए हैं. जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की सेहत को लेकर पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देश अनुसार ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को सेनीटाइजर, मास्क और ग्लव्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःलॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
एक तरफ लॉक डाउन के दौरान पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी दे रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग बेवजह सड़को पर निकल रहें हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है. अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा राह है. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. .