हिसार:हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में नारनौंद के टैगोर स्कूल की छात्रा रिशिता ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं स्कूल की 3 अन्य छात्राएं 500 में से 499 अंक लेकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं. जिसके बाद नारनौंद के टैगोर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई.
वहीं विद्यालय के संचालक धर्मपाल सिंह को इस एतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया. विद्यालय में जश्न का माहौल बन गया. स्कूल के संचालक का कहना है कि छात्रा रिशिता पुत्री नरेश रोहिला ने 500 में से 500 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है.
वहीं विद्यालय की अन्य छात्राएं उमा पुत्री रमेश गांव भैणी अमीरपुर, कल्पना पुत्री शमशेर गांव भैणी अमीरपुर, स्नेह पुत्री सुशील नारनौंद ने 499-499 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं हिमांशी पुत्री संदीप नारनौंद, गर्विता पुत्री सतबीर पेटवाड़ ने 498-498 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करवाते हुए स्कूल का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया.और अपने माता-पिता का समर्थक गर्व से ऊंचा किया