हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी विभाग के सहायक वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार पूनिया को जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है. डॉ. पवन को ये अवार्ड राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान अकादमी हिसार एवं भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से नई दिल्ली में टैक्नो साइंटिफिक चैलेंज एंड सस्टेनेबल सोल्यूशन फॉर लिविंग बिंग डूरिंग चैंजिंग इन्वायरमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया.
ये पुरस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के उप-निदेशक(शिक्षा) डॉ. आरसी अग्रवाल ने प्रदान किया. उन्हें ये पुरस्कार वानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है. वानिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आरएस ढिल्लो ने बताया कि डॉ. पवन कुमार पूनिया ने वानिकी की काष्ट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के क्षेत्र में लकड़ी को कवक एवं दीमक से बचाने के लिए विभिन्न तकनीकों को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.