हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Weather Update: हरियाणा पर मानसून फिर मेहरबान, इस दिन तक होगी झमाझम बारिश - Rain Alert in Haryana

हरियाणा में मानसून की सक्रियता (Monsoon Active in Haryana) बढ़ने की वजह से अगले कुछ दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 सितम्बर तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम बदलता रहेगा.

Haryana-Weather-Updat-monsoon-again-active-in-haryana-heavy-rain-expected-till-14-september
Haryana Weather Update: हरियाणा पर मानसून फिर मेहरबान, इस दिन तक होगी झमाझम बारिश

By

Published : Sep 12, 2021, 11:23 AM IST

हिसार: हरियाणा के कई जिलों में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. प्रदेश में इस सीजन में अब तक 473 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 402 एमएम मतलब 18 फीसदी ज्यादा है. वहीं हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू में अभी भी औसत से कम बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने हरियाणा में अभी तीन दिन और भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है.

हरियाणा के 6 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से दोगुनी और 6 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. अब तक झज्जर, सोनीपत और नूंह जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. सिरसा, भिवानी और पंचकूला में सबसे कम बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा के बीच दो चरणों में हो रही एचसीएस की परीक्षा, ऑल इंडिया लेवल नीट की परीक्षा भी आज

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने व टर्फ रेखा दक्षिण में आने से मॉनसूनी हवाओं की थोड़ी सक्रियता बढ़ गयी है. आगे भी इसी वजह से हरियाणा में 14 सितंबर तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

हरियाणा पर मानसून फिर हुआ मेहरबान
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने इसी कम दबाव के क्षेत्र व राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से मानसून टर्फ दक्षिण की ओर है. इसी कारण राज्य में मौसम 14 सितम्बर तक आम तौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच-बीच में बादल तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: 50-50 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार, दोनों को पुलिस रिमांड

गौरतलब है कि हरियाणा राज्य में तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा राज्य में 1 जून से 10 सितम्बर तक 468.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य बारिश (407.3 मिलीमीटर) से 15 प्रतिशत अधिक है. राज्य के छह जिलों अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, भिवानी, रोहतक व फरीदाबाद को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

लगातार हो रही बारिश से धान के एरिया में फायदा हुआ है. कॉटन बेल्ट में हो रही बारिश के कारण नुकसान का अंदेशा बढ़ गया है. तीन दिन से लगातार नमी वाला मौसम और धूप नहीं निकलने के कारण कपास के पौधों में गलन शुरू हो गई है. कपास के टिंडे भी खराब होने शुरू हो गए हैं. तेज हवा के साथ बारिश होने से कई जगह कपास की फसल खेतों में बिछ गई.

ये भी पढ़ें-मौसम अलर्ट: हरियाणा में 60 साल बाद हुई भयंकर बारिश, रविवार को इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details