हिसार: हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने अपने राज्य स्तरीय दौरे के उपरांत कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने व शराब के ठेके खुले रखने की कड़े शब्दों में निंदा की.
28 अगस्त से व्यापारी करेंगे विरोध
शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने के फैसले के विरोध में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि प्रदेश भर में हर जिले के उपायुक्त व ब्लाक स्तर पर जिला अधिकारी के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल के नाम का 28 अगस्त से अलग-अलग जगह ज्ञापन देंगे. गर्ग ने कहा कि इस तानाशाही फरमान का व्यापार मंडल डटकर विरोध करते हुए सड़कों पर उतरेगा.
गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि सरकार दुकानें, स्कूल व कॉलेज तो बंद करवा रही है और प्रदेश के शहर व गांव में शराब के ठेके खुलवा कर शराब बिकवाने में लगी हुई है. सरकार को शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने के फैसले पर पूर्ण विचार करके इस फैसले को व्यापारी व आम जनता के हित में वापस लेना चाहिए.