हिसार:प्रदेश में बिजली सप्लाई की समस्या को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में बिजली की कोई समस्या (electricity problem in Haryana) नहीं है. हमें 8 हजार 500 मेगावॉट सप्लाई मिल रही है. वहीं खेदड़ थर्मल प्लांट का जो पार्ट चाइना से आना था उसको लेकर हमें उनका मेल आ गया है. अब जल्द ही या तो प्राइवेट जेट से या किसी अन्य तरीके से उस पार्ट को यहां लाकर प्लांट शुरू कर दिया जायेगा.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला गुरुवार को जिला जन परिवाद हिसार की बैठक के लिए हिसार आये थे. इस दौरान बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे.
हरियाणा में बिजली की कोई समस्या नहीं, जल्द शुरू होगा खेदड़ प्लांट- रंजीत चौटाला हिसार जन परिवाद समितिकी बैठक में आई 12 शिकायतों पर सुनवाई के दौरान मंत्री ने उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिला हिसार के गांव नंगथला में आबादी वाले क्षेत्र में शराब के ठेके चलाए जाने की शिकायत पर जन परिवार समिति चेयरमैन रंजीत चौटाला ने तुरंत प्रभाव से शराब के ठेके को गांव से दूर ले जाने और संबंधित अधिकारी को चार्जसीट कर कार्रवाई करने के आदेश दिए.
खेदड़ थर्मल प्लांट के सामने 25 दिन से अधिक समय से चल रहे धरने को लेकर उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट से गौशाला नहीं चलती, हम एनजीटी और अन्य संस्थानों की गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं इसलिए उनकी मांग बेतुकी है. दरअसल हिसार में गौशाला संचालक ये मांग कर रहे हैं कि थर्मल प्लांट से निकलने वाली राख उनको दे दी जाये जिसे वो आगे बेचकर अपने गौशालाओं के लिए इस्तेमाल कर सकें.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बिजली संकट: 1 साल से बंद पड़ी है प्रदेश के इस थर्मल पावर की एक यूनिट