हिसार: राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के कुछ गांवों में टिड्डी दल की सूचना मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा गांव का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान रणबीर सिंग गंगवा ने बासड़ा, गोरछी, चौधरीवास गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की.
इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक विनोद फोगाट से बात की और टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जहां पर रात में टिड्डी दल का पड़ाव होता है उस स्थिति पर पूरी तरह नजर रखते हुए स्तिथि पर नियंत्रण करें.
डिप्टी स्पीकर ने इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से भी बात की और उन्हें टिड्डी की समस्या का समाधान निकालने की दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी फसलों का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. जिला में टिड्डी नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों की टीमें पहले से ही गठित हैं. जो सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.