हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

टिड्डी दल की सूचना मिलने के बाद हरियाणा डिप्टी स्पीकर ने किया कई गांवो का दौरा - डिप्टी स्पीकर टिड्डी प्रभावित क्षेत्र

टिड्डी दल की सूचना मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने हालात का जायजा लिया और टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियों को निर्देश दिए.

Haryana Deputy Speaker Ranbir Singh Gangwa visit the locust affected area
टिड्डी दल की सूचना मिलने के बाद हरियाणा डिप्टी स्पीकर ने किया कई गांवो का दौरा

By

Published : Jul 28, 2020, 4:29 PM IST

हिसार: राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के कुछ गांवों में टिड्डी दल की सूचना मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा गांव का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान रणबीर सिंग गंगवा ने बासड़ा, गोरछी, चौधरीवास गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की.

इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक विनोद फोगाट से बात की और टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जहां पर रात में टिड्डी दल का पड़ाव होता है उस स्थिति पर पूरी तरह नजर रखते हुए स्तिथि पर नियंत्रण करें.

डिप्टी स्पीकर ने इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से भी बात की और उन्हें टिड्डी की समस्या का समाधान निकालने की दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी फसलों का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. जिला में टिड्डी नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों की टीमें पहले से ही गठित हैं. जो सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यदि टिड्डी से फसलों को नुकसान होता है. तो कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे करवाया जाएगा. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे टिड्डी दल के हमले की सूचना तुरंत प्रभाव से कृषि विभाग के अधिकारियों एवं टिड्डी नियंत्रण दल को दें.

ये भी पढ़ें:सात घंटे के सफर के बाद यूएई पहुंचे राफेल विमान, 29 को पहुंचेंगे देश

साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से आह्वान किया कि वे ढोल, ड्रम, थाली और अन्य किसी माध्यम से टिड्डी दल को फसलों पर बैठने से रोकने का प्रयास करें. डिप्टी स्पीकर ने प्रशासन की टीमों को निर्देश दिए की वो ग्राम स्तर पर टिड्डी दल की गतिविधियों पर नजर रखें और कीटनाशक का छिड़काव करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details