हिसार:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (bjp leader sonali phogat death case) मामले में आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं, बुधवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ (Haryana bjp president op dhankhar) सोनाली फोगाट के परिवार को सांत्वाना देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.
ओपी धनखड़ ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार का कहना है कि सोनाली फोगाट की मौत मामले में जो भी सच्चाई है उसे बाहर आनी चाहिए. परिवार ने दोबारा सीबीआई जांच की मांग (Sonali Phogat Murder Case ) की है. ओपी धनखड़ ने कहा कि, 'इस मामले में मैं गोवा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी इस मामले में बात करूंगा. उन्होंने कहा कि गोवा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात करेंगे और सभी लोगों से ये अपील करेंगे कि परिवार की जो इच्छा है उसी दिशा में आगे बढ़ने किए कहेंगे'.
ओपी धनखड़ ने कहा कि यह तो जांच में ही सामने आ पाएगा कि सोनाली फोगाट की मौत के पीछे का क्या कारण है. कोई भी जांच के नतीजे पहले नहीं बता सकता. लेकिन कोई भी जांच हो मामले में सच्चाई (Sonali Phogat Murder Case cbi probe) सामने आनी चाहिए.
ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा बीजेपी के लोग यहां के मुख्यमंत्री सोनाली फोगाट के परिवार की इस भावना के साथ हैं. ये निर्णय लेना सरकार के हाथ में होता है या फिर जब ये निर्णय सरकार से अलग होता है तो न्यायालय से होता है. या तो राज्य सरकार जांच सीबीआई को सौंपती है या फिर कुछ लोग कोर्ट के माध्यम से सीबीआई में जाते हैं. तो हम केवल राज्य सरकार से आग्रह कर सकते हैं. और हरियाणा के मुख्यमंत्री और हम भी गोवा सरकार से आग्रह कर रहे हैं.