हिसार: जिले में पहली बार आयोजित हिसार गौरव स्वदेशी मेले में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के स्टाल लगाए गए. जिस पर हिसार एवं आसपास के अनेक स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस मेले में मेहंदी रचाओ, डांस, समूह गान सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई.
अवलोकन के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक स्टाल पर रुककर मूंग के हलवे का स्वाद भी चखा. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि स्वदेशी मेला लोगों के लिए एक मैसेज देने का रास्ता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदुस्तानी को स्वदेशी अपनाना चाहिए और विदेशी कंपनियों से बचना चाहिए.
हिसार में स्वदेशी मेले में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल, विधायकों के भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया बेबुनियाद. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सवाल पर बोलते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह सब महत्वाकांक्षा हैं. कृषि मंत्री ने दोनों विधायकों के आरोपों को मनगढ़ंत बताया और कहा कि यह सिर्फ पब्लिसिटी लेने का एक स्टंट है. अगर उनके पास कोई तथ्य है तो उन्हें सही मंच पर रखने चाहिए.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की
हिसार के गो अभ्यारण में हो रही गायों की मौत के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह गायों कि मौत उम्र के लिहाज के कारण हो रही है जो ठंड को बर्दाश्त नहीं कर पाती. उन्होंने प्रशासन को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इसमें प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं है. गायों कि मौत हिसार और सिरसा में हुई है वहां उन्होंने खुद जाकर देखा है.
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के सीआईडी विभाग के पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों के बीच जो मनमुटाव था वह दूर हो चुका है और अब सब कुछ सामान्य है. ऐसी खबरें मीडिया की देन है यह खबरें मीडिया में पहले पहुंचती हैं और अन्य नेताओं व अन्य स्थानों पर बाद में.
वहीं स्वदेशी मेला देखने पहुंची छात्रा मिशाल ने कहा कि उन्हें मेले में आकर संस्कृति से जुड़ी पुरानी चीजें देखने को मिल रही है और उसे यह मेला अन्य सभी मेलों से ज्यादा आकर्षक लगता है. मेले में बुजुर्गों से जुड़ी वस्तुएं और उनके दिनचर्या में होने वाले कार्यों की जानकारी मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई