हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में कांग्रेस संगठन ना बनना असली कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय- कुमारी सैलजा - हिसार पहुंची कुमारी सैलजा

हरियाणा कांग्रेस का नया अध्यक्ष घोषित हुए कई महीने हो चुके हैं. अध्यक्ष बनने के बाद भी प्रदेश में कांग्रेस का संगठन घोषित नहीं हो पाया है. इस मामले पर हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा कि पिछले लंबे समय से प्रदेश में संगठन नहीं (Kumari Selja on Congress organization) बन पाने से जनता का नुकसान हुआ है. ये कांग्रेस के असली कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है.

Haryana Adampur by election
हरियाणा में कांग्रेस का संगठन

By

Published : Sep 15, 2022, 10:03 PM IST

हिसार: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा गुरुवार को हिसार पहुंची थी. हरियाणा में फिलहाल उदय भान को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनसे पहले कुमारी सैलजा दो साल से ज्यादा अध्यक्ष पद पर रहीं. उनके कार्यकाल में प्रदेश कार्यकारिणी नहीं गठित हो पाई. उदयभान को नए अध्यक्ष बने भी काफी समय हो चुका है लेकिन वह भी अभी तक संगठन नहीं घोषित कर पाए हैं. आने वाले चुनाव में इसको लेकर क्या कुछ असर रहेगा इसको लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा पिछले लंबे समय से प्रदेश में संगठन नहीं है चाहे उसके जो भी कारण रहे हों लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ ये अन्याय है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जो पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे हैं उन्हें पार्टी में कोई पहचान नहीं मिल पाई है. उनके लिए यह बेहद निराशाजनक है. इसके लिए मेरी और कांग्रेस के सभी नेताओं को अपनी जिम्मेवारी माननी चाहिए. हम अपने ओहदे को लेकर बैठ जाते हैं लेकिन अपने वर्करों को पहचान नहीं दिला पाते. यह कहीं ना कहीं पार्टी के वर्करों के साथ अन्याय हुआ है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही संगठन को लेकर काम किया जाएगा. आगे देशभर में पार्टी के चुनाव होने हैं तो कम से कम प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी की लिस्ट तो जल्द ही जारी होनी चाहिए.

हरियाणा में कांग्रेस का संगठन घोषित न होने पर कुमारी शैलजा का बयान

सीडब्ल्यूसी सदस्य और पार्टी की सीनियर नेता कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश मील का पत्थर साबित होगी. इस यात्रा से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत को जोड़ने वाली विचारधारा का प्रसार होगा. ये यात्रा चुनावी फायदे के लिए नहीं बल्कि देश को जड़ने वाली विचारधारा के लिए की जा रही है. कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत सारी ताकतें इस यात्रा को रोकना चाहती है लेकिन उनके रोकने से यह यात्रा नहीं रुकेगी.
कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ आरएसएस और अन्य सभी ताकतें मिलकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी बातचीत करते हुए कहा कि आज के दिन महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ-साथ बेरोजगारी भी भाजपा सरकार की देन है.हरियाणा आदमपुर उपचुनाव(Haryana Adampur by election)को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा आदमपुर उपचुनाव में बड़े दमखम के साथ जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक उदय भान बने हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details