हिसार: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा गुरुवार को हिसार पहुंची थी. हरियाणा में फिलहाल उदय भान को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनसे पहले कुमारी सैलजा दो साल से ज्यादा अध्यक्ष पद पर रहीं. उनके कार्यकाल में प्रदेश कार्यकारिणी नहीं गठित हो पाई. उदयभान को नए अध्यक्ष बने भी काफी समय हो चुका है लेकिन वह भी अभी तक संगठन नहीं घोषित कर पाए हैं. आने वाले चुनाव में इसको लेकर क्या कुछ असर रहेगा इसको लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा पिछले लंबे समय से प्रदेश में संगठन नहीं है चाहे उसके जो भी कारण रहे हों लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ ये अन्याय है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जो पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे हैं उन्हें पार्टी में कोई पहचान नहीं मिल पाई है. उनके लिए यह बेहद निराशाजनक है. इसके लिए मेरी और कांग्रेस के सभी नेताओं को अपनी जिम्मेवारी माननी चाहिए. हम अपने ओहदे को लेकर बैठ जाते हैं लेकिन अपने वर्करों को पहचान नहीं दिला पाते. यह कहीं ना कहीं पार्टी के वर्करों के साथ अन्याय हुआ है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही संगठन को लेकर काम किया जाएगा. आगे देशभर में पार्टी के चुनाव होने हैं तो कम से कम प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी की लिस्ट तो जल्द ही जारी होनी चाहिए.